सावन के महीना और बारिश के मौसम में लड़कियों खासतौर पर झूला झूलती है। वहीं जिन लड़कियों की नई-नई शादी हुई होती है वे खासतौर पर झूला लेने का मजा लेती है। मगर क्या आप जानती है कि झूला लेने सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है? जी हां, एक्सपर्ट्स के अनुसार, झूला लेने से अंदर से खुशी का अहसास होने के साथ सेहत को कई फायदे भी मिलते हैं।
#Sawan2021 #SawanJhoola